गया, सितम्बर 12 -- फतेहपुर प्रखंड की मोरहे पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सेवारीनगर में प्रधान शिक्षक को प्रभार नहीं दिए जाने से यहां का कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रभार के नाम पर सिर्फ इन्हें नामांकन पंजी और निरीक्षण पंजी ही दी गई है। उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं दिया जा रहा है। हालांकि प्रधान शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर इससे अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग रखी है। प्रधान शिक्षक छोटू कुमार ने बताया कि पूर्व प्रभारी बेबी कुमारी द्वारा उन्हें सिर्फ 25 सामग्री का ही प्रभार दिया गया है। उन्हें वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया है। रजिस्टर के नाम पर उन्हें सिर्फ स्कूल में नामांकन पंजी और निरीक्षण पंजी ही मिला है। बीईओ दिनेश कुमार राय ने कहा कि स्कूल की पूर्व प्रभारी बेबी कुमारी को दो दिनों के अंदर सभी प्रभार प्रधान शिक्षक छोटे क...