गया, अक्टूबर 18 -- दीपावली और छठ को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फतेहपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई। सीओ अमिता सिन्हा की अध्यक्षता और अपर थानाध्यक्ष रामकृपाल यादव के संचालन में हुई बैठक में उपस्थित लोगों से आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ पर्व को मनाने की अपील की। साथ ही इसमें सभी से सहयोग की अपील भी की गई। सीओ और अपर थानाध्यक्ष ने कहा कि इस बार पूजा या मूर्ति स्थापना करने वाली हर पूजा समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के मूर्ति स्थापित करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियोंबने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे, आपत्तिजनक गीत, पार्टी और जाती विशेष का गाना बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अश्लील या अपभ्रंश गीत बजाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी प्...