गया, नवम्बर 21 -- फतेहपुर में परिवार की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में गई एक महिला की आहर में डूबने से मौत हो गई। मुनेश्वरी देवी (55) फतेहपुर थाना क्षेत्र के चमरूचक गांव के लटन मांझी की पत्नी थी। परिजन अर्जुन मांझी के शव के अंतिम संस्कार के बाद दरिऔरा आहर में नहाने के दौरान महिला के साथ यह हादसा हुआ। फतेहपुर थाना क्षेत्र के परवलडीह दरीऔरा गांव में शुक्रवार की यह घटना है। परिजनों ने बताया कि परवलडीह गांव में रहने वाले परिवार के अर्जुन मांझी की मौत हो गई थी। इसकी खबर पाकर लटन मांझी की पत्नी मुनेश्वरी देवी अर्जुन मांझी के अंतिम संस्कार में शामिल होने परवलडीह गांव गई थी और श्मशान घाट तक गई। अंतिम संस्कार के बाद वह अपनी बात अन्य महिलाओं के साथ दरीऔरा आहर में नहाने गई थी। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और आहर के गहरे पानी चली गई जिसमें वह ...