गया, मार्च 11 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में डायन के आरोप में दो महिलाओं की हत्या कर पेट्रोल छिड़क जला दिए जाने के मामले में गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त अनुज चौहान को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया है। इस दोहरे हत्याकांड में अनुज 25 साल से पुलिस की पकड़ से फरार था। इस दोहरे हत्याकांड में अब तक 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस कांड में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस रिलीज कर बताया कि पुलिस को दिए फर्द बयान में वादी ने आरोप लगाया था कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में 2 जुलाई 2000 को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इनकी पत्नी पर डायन का आरोप लगाकर इनके साथ गाली गलौज व मारपीट किया गया था। इतना ही नहीं उनकी पत्नी व गा...