गया, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के जशपुर गांव से पुलिस ने रविवार की शाम दहेज हत्या मामले में विवाहिता के पति, ससुर और देवर को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से सभी पुलिस की पकड़ से फरार थे। पुलिस उन सभी से पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जशपुर गांव में विवाहिता पूजा देवी (28) की संदिग्ध मौत हो गई थी। मृतका की मां वजीरगंज थाना क्षेत्र के तिलोरा गांव निवासी पूर्णिमा देवी ने पांच दिसंबर को अपनी पुत्री पूजा की ससुराल वालों द्वारा हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें उसने मृतका के पति सहित चार लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया था। घटना के बाद से सभी आरोपित घर से फरार हो गए थे। हालांकि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी दौरान रविवार को मिली सूचना पर त्वरित छापेमारी कर मृतका क...