गया, अप्रैल 27 -- फतेहपुर में चाची की हत्या करने की आरोपित भतीजी को रविवार को जेल भेज दिया गया। महिला के पुत्र के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आवेदन में चचेरी बहन पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। हत्या की आरोपित लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि महिला मंजू देवी के पुत्र पंकज कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें अपनी चचेरी बहन पर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। उसने बताया है कि बच्चों के विवाद में उसकी चचेरी बहन ने उसकी मां मंजू देवी को सीढ़ी पर से धकेल दिया। इसमें उसकी मां के सिर में गंभीर चोट लग गई। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया ले जाया गया था, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या...