गया, दिसम्बर 20 -- प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को भी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड रही। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लिया। घने कोहरे ने ट्रेनों और वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया। कोहरा इतना ज्यादा था कि 40 मीटर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरे के चलते चालक दिन में भी सड़कों पर वाहनों की हेड लाइट जलाकर चलते रहे। नगर पंचायत समेत प्रखंड के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शनिवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा। कोहरे से सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। ठंड और कोहरे के कारण कम लोग ही घरों से बहार निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...