गया, नवम्बर 12 -- फतेहपुर में ईवीएम पर वोट डालते फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना दो युवकों को महंगा पड़ गया। फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी सूचना मिलने ही प्रशासन सक्रिय हो गया और जांच शुरू कर दी। साथ ही इस मामले में बोधगया विधानसभा निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (राजस्व) परितोष कुमार के निर्देश पर प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ अमिता सिन्हा ने दो हैंडलर पर फतेहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी है। सीओ अमिता सिन्हा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि गया जी जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र संख्या 229 के फतेहपुर प्रखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान की गोपनीयता को भंग करते हुए दो युवकों ने मतदान करते हुए ईवीएम व वीवीपैट के साथ फोटो औ...