गया, अक्टूबर 3 -- फतेहपुर थाना क्षेत्र के बिलंदपुर गांव में मिथलेश मांझी (35) के दशहरा की खुशियां उस समय अचानक गम में बदल गया जब उसकी गांव स्थित पानी भरे आहर में डूब जाने से मौत हो गई। मिथलेश आहर में नहाने गया था। यह घटना गुरुवार दोपहर की है। परिजनों ने बताया कि मिथलेश मांझी परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई में मजदूरी करता था। वह पत्नी व बच्चों के साथ मिलकर दशहरा पर्व की खुशियां मनाने घर आया था। वह गुरुवार को विजयादशमी के दिन पत्नी व बच्चों मेला घुमाने की तैयारी में था। मिथलेश पत्नी और बच्चों को तैयार होने की बात कहकर खुद गांव के आहर में नहाने चला गया। नहाने के दौरान वह साबुन लगाने के बाद आहर के पानी डुबकी लगाया। लेकिन, वह बाहर नहीं आया। वह गहरे पानी में चला गया और उसमें डूब गया। मिथलेश मांझी के आहर में डूबने की खबर पाकर परिजन के साथ ही का...