जामताड़ा, नवम्बर 21 -- फतेहपुर:15 पंचायतों में शिविर का होगा आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम 2025 के तहत 15 पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आम जनता की समस्याओं का ऑन-स्पॉट समाधान, विभिन्न योजनाओं की जानकारी तथा पात्र लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। प्रखंड प्रशासन ने पंचायतवार तिथि और स्थल की सूची जारी कर दी है। वहीं प्रखंड प्रशासन ने प्रत्येक शिविर के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए हैं। तिथि अनुसार संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित रहेंगे। बताया कि प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक निर्धारित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...