जामताड़ा, मई 7 -- हीरापुर जंगल से चार साइबर आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल - जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध की छापेमारी, चार गिरफ्तार जामताड़ा,प्रतिनिधि। साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर्जिला गिरोह के चार शातिर साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्रन्तर्गत हीरापुर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पास जंगल में छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बिहार के जमुई जिला के झाझा थाना क्षेत्र के बुडीखार गांव का रहने वाला गोविन्द कुमार,करमाटांड़ थाना क्षेत्र के जियनपुर गांव निवासी अर्जुन राय,नारायणपुर...