गया, सितम्बर 21 -- शिवम हत्याकांड में गिरफ्तार तीन अभियुक्तों को रविवार को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि 12 सितंबर की रात करीब 10:30 बजे अपराधियों ने शिवम को राघोपुर में प्लस टू हाई स्कूल के निर्माणाधीन भवन में बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी। गिरफ्तार अभियुक्तों में भेटौरा गांव के धर्मवीर कुमार, ढिबर गांव के राजा कुमार और रातोखुर्द गांव के रामप्रवेश उर्फ प्रवेश शामिल हैं। पूछताछ में धर्मवीर ने जुर्म स्वीकार किया। धर्मवीर ने बताया कि शिवम को पकड़कर भवन में लाया गया और राजा ने सिर में गोली मारी। घटना के बाद राजा और प्रवेश बाइक से गया की ओर भाग गए, जबकि धर्मवीर राघोपुर में ही मौजूद रहा। तीनों अभियुक्तों को जेल भेजने से पहले सीएचसी में स्वास्थ्य जांच कराई गई। जेल भेजने के दौरान राजा जोर-जोर से चिल्लाने ल...