गया, अक्टूबर 12 -- विधानसभा चुनाव और पर्व को देखते हुए गया-कोडरमा रेलखंड पर आरपीएफ ने विशेष सर्च अभियान चलाया। रविवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने रॉयल स्टैग प्रीमियर विस्की की 12 और किंग फिशर के 15 केन बियर सहित कुल 27 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की। मौके से गया के चंदन कुमार (दरियापुर, टिकारी) और पटना के बिट्टू कुमार (मसौढ़ी) को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। अभियान का उद्देश्य चुनाव और पर्व के दौरान ट्रेनों में शराब तस्करी रोकना बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...