जामताड़ा, जनवरी 1 -- फतेहपुर: प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का उल्लास, पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़ फतेहपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में नववर्ष का आगमन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। बुधवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 बजने पर पहुंची, लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इंटरनेट मीडिया, मोबाइल फोन और प्रत्यक्ष मुलाकात के माध्यम से बधाइयों का आदान-प्रदान किया गया। गुरुवार को नववर्ष के प्रथम दिन प्रखंड क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा। नववर्ष के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्थलों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। परिवार, मित्र और रिश्तेदारों के साथ लोग सुबह से ही पिकनिक मनाने पहुंचे। गीत-संगीत और नृत्य के साथ लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खासा उत्साह देखा गया। वहीं नववर्ष के मौके पर...