गया, जुलाई 13 -- सावन माह की पहली सोमवारी को लेकर फतेहपुर स्थित संडेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ेगी। अहले सुबह तीन बजे से ही जल चढ़ाने वालों की कतार लगनी शुरू हो जाएगी। भगवान भोलेनाथ के भूतल से स्वयं प्रकट शिवलिंग पर जलार्पण के लिए बिहार, झारखंड, बंगाल व यूपी से श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। जलाभिषेक का क्रम सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगा, जिसके बाद मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। श्रावणी मेला और सोमवारी को लेकर मंदिर प्रबंधन और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि ...