गया, सितम्बर 8 -- प्रखंड की मोरहे पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना को सहभागी, समावेशी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत योजना सुगमीकरण दल का गठन किया गया। इस दल से पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और बच्चों के समग्र विकास को प्राथमिकता देने में मदद मिलेगी। बाल मित्र पंचायत और शून्य ड्रॉपआउट पंचायत की अवधारणा पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में मुखिया संजय चौधरी, पंचायत सचिव जगत किशोर, गांधी फेलो उदित कुर्मी सहित जनप्रतिनिधि, सरकारी विभागों के प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...