गया, मार्च 1 -- फतेहपुर प्रखंड में आवास योजना में गड़बड़ी करने के आरोप में तीन पूर्व पंचायत आवास सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है। वर्तमान ये तीनों आवास सहायक टिकारी, शेरघाटी और डोभी में कार्यरत हैं। जांच में गड़बड़ी व लापरवाही पकड़े जाने पर उप विकास आयुक्त ने इनके खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई की है।। बताया गया है कि फतेहपुर प्रखंड के तत्कालीन पंचायत आवास सहायक राजेश कुमार, प्रभात कुमार और उदय कुमार द्वारा आवास योजना बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने की शिकायत थी। इसे उप विकास आयुक्त ने काफी गंभीरता से लिया और उन्होंने शिकायत की जांच कराई गई। जांच में इनके द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने, लाभुकों के चयन में अनियमितता बरतने, एक ही परिवार को दोबारा लाभ देने सहित अन्य शिथिलता बरतने का मामला सामने आया। इसके बाद इन आरोपों में उप विकास आयुक्त ने फतेहपु...