जामताड़ा, अक्टूबर 9 -- फतेहपुर: केन्दुआटांड़ में लक्ष्मी पूजा के अंतिम दिन मेला का आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि: फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के केन्दुआटांड़ गांव में बुधवार को लक्ष्मी पूजा के अंतिम दिन मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने माता लक्ष्मी के चरणों में माथा टेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने मेला में घूमकर विभिन्न झूले, दुकानों और खाद्य स्टॉल का आनंद लिया। मेला स्थल पर पूरे दिन श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी रही, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...