गया, जुलाई 28 -- फतेहपुर के दो गांवों में आहर में डूबने से दो की मौत फतेहपुर के पिपरा में बालमुकुंद चौधरी (50) और खेदरपुरा में जसमतिया देवी (63) की हुई है मौत पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में आहर में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक वृद्ध महिला और एक अधेड़ व्यक्ति शामिल है। ये दोनों घटनाएं शौच के दौरान पैर फिसल कर आहर में गिर जाने के कारण गहरे पानी में डूबने से हुई है। इनमें से एक घटना थाना क्षेत्र के पिपरा तो दूसरी घटना खेदरपुरा गांव की है। बताया गया है कि फतेहपुर थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पंचायत के पिपरा गांव में स्व. बंधु चौधरी के पुत्र बालमुकुंद चौधरी (50) की मौत गांव स्थित बड़का आहर में डूबने से हो गई। पैर फिसल जाने...