जामताड़ा, अप्रैल 21 -- फतेहपुर:शाम ढलते ही अंधेरा में डूबा बस स्टैंड,खराब हाईमास्ट लाइट के मरम्मत की मांग फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर बाजार स्थित बस पड़ाव और फतेहपुर चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनकर रह गई हैं। जिस कारण शाम ढलते ही बस पड़ाव और फतेहपुर चौक अंधेरे के आगोश में समां जाता है। हालांकि रोशनी की समुचित व्यवस्था के लिए बस पड़ाव और फतेहपुर चौक पर हाई मास्ट लाइट लगी है। लेकिन उचित रख-रखाव के अभाव में हाई मास्ट लाईट बेकार पड़ी हुई है। वहीं शाम ढलते ही इन क्षेत्रों में अंधेरा पसर जाता है। जिससे आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर बस पड़ाव पर यात्रियों को रात में बस पकड़ने में दिक्कत होती है। अंधेरे के कारण महिलाएं व बच्चें भयभीत रहते है। इधर फतेहपुर चौक शाम को सैकड़ों लोगों की आवाजाही का केंद्र बनता है, वहां ...