जामताड़ा, अगस्त 8 -- फतेहपुर:माताओं को स्तनपान व पोषण के लाभ बताए, खाद्य प्रदर्शनी रही आकर्षण का केंद्र फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को विश्व स्तनपान दिवस बड़े ही जागरूकतापूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं, सहायिकाएं, लाभार्थी महिलाएं, किशोरी बालिकाएं एवं गर्भवती माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माताओं और गर्भवती महिलाओं को स्तनपान की महत्ता, बच्चों के पोषण, एवं स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने कहा, "स्तनपान न केवल शिशु के लिए संपूर्ण आहार है, बल्कि यह मां और बच्चे के बीच मजबूत भावनात्मक संबंध भी स्थापित करता है। मां का दूध शिशु के लिए पहला टी...