जामताड़ा, नवम्बर 14 -- फतेहपुर:किसानों के बीच हुआ रबी फसल के बीज का वितरण फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर कार्यालय में शुक्रवार को रबी वर्ष 2025-26 के लिए बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत किसानों के बीच बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि पदाधिकारी हरिपद रुई दास और जनसेवक उपेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांवों से पहुंचे दर्जनों किसानों को सरसों एवं मक्का के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए गए। कृषि पदाधिकारी ने किसानों को सही समय पर खेत की तैयारी, मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने, आधुनिक कृषि तकनीक अपनाने तथा गुणवत्तापूर्ण बीजों के उपयोग के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिरसा फसल विस्तार योजना का उद्देश्य किसानों को कम लागत में बेहतर उत्पादन उपलब्ध कराना है, जि...