फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ बरगदियाघाट गंगा मार्ग की हालत खराब हो रही है। इस पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नही है। जबकि इस गंगा मार्ग पर सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु स्नान पर्वो के अलावा नियमित रूप से भी गुजरते हैं। बारिश के मौसम में स्नानार्थियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। फतेहगढ़ से बरगदियाघाट गंगा मार्ग की कोई दूरी ज्यादा नही हैऔर यह मार्ग ऊबड़ खाबड़ हो गया है। बारिश में इसमें पानी भर जाने से दिक्कतें आ रही हैं। लोगों को अंदाजा ही नही मिलता है कि कहां सड़क सही है कहां खराब। राजीव वर्मा कहते हैं कि गंगा का जलस्तर भी बढ़ रहा है। गंगा मार्ग की जो दशा है उसे सही कराये जाने की कई बार मांग उठायी जा चुकी है। मगर कोई सुनवाई नही हो रही है। आशीष मिश्रा ने कहा कि जब तक रास्ता सही नहीं कराया जाता है तब तक बरगदियाघ...