फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। फतेहगढ़ कोतवाली के न्यू नवदिया नारायणपुरम निवासी विनय कुमार शुक्ला ने फतेहगढ़ के थाना प्रभारी सत्यप्रकाश, सिविल लाइन चौकी प्रभारी रक्षा सिंह, दरोगा अखिलेश कुमार, राममोहन और आरक्षी सतेंद्र कुमार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। सीजेएम कोर्ट में दी गयी अर्जी में विनय कुमार ने कहा कि वह 21 वर्ष से वकील के रूप में कार्य कर रहा है। उसके भाई से पैतृ़क आवासीय भवन में विभाजन को लेकर विवाद है। आवासीय भवन से लगे हुये आवास में दरोगा राममोहन यादव किराये पर रह रहे हैं। दरोगा आपराधिक षडयंत्र करते हुए विवाद करने वालों की मदद कर रहा है। आए दिन बिना किसी विधिक अधिकारिता के पुलिस हस्तक्षेप कर उत्पीड़न कर रहे थे। इसकी शिकायत पिछले सप्ताह की गयी थी शिकायत के बाद दरोगा राममोहन यादव आवासीय भवन से निकल गये और...