फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ में कोई पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण चौपहिया ही नहीं दुपहिया वाहन भी मुख्य मार्ग पर जाम का कारण बन रहे हैं। फतेहगढ़ कोतवाली से चौराहे तक जाने वाले मार्ग पर तो लोग अपने चौपहिया वाहन इस तरह से खड़े कर देते हैं कि आने जाने वाले लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है। पार्किंग स्थल निर्धारित न होने के कारण यह समस्या बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...