बरेली, सितम्बर 27 -- कानपुर प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद शहर में कई जगह हुए बवाल के मामले में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। मौलाना तौकीर को पहले बरेली की केंद्रीय कारागार-2 में रखा गया। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने उसे प्रदेश की किसी अन्य जेल में शिफ्ट करने का शासन से अनुरोध किया। दोपहर में मंजूरी मिलने के बाद तौकीर को कड़ी सुरक्षा के बीच फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि अन्य गिरफ्तार 11 उपद्रवियों को बरेली जेल में ही रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने 31 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही हे।गुपचुप तरीके से जेल लाया गया मौलाना मौलाना तौकीर रजा खां को शनिवार दोपहर बाद बड़े ही गुपचुप तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच सेंट्रल...