बांदा, सितम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता पढ़ने जाने के दौरान अलग-अलग दो विद्यालयों के किशोर गायब हो गए। वापस घर न आने से चिंतित परिजनों ने तमाम रिश्तेदारों और बच्चों से पता करने के बाद थाने में तहरीर दी। फतेहगंज थाना क्षेत्र के खेरिया गांव निवासी चुनबाद रैकवार का 13 वर्षीय पुत्र पवन उर्फ पट्टू संग्रामपुर गांव में संचालित स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र है। उसके पिता ने बताया कि पुत्र रोज की तरह साइकिल से लगभग तीन किलोमीटर दूर संग्रामपुर गांव पढ़ने गया। बेटा जब बेटा स्कूल नहीं पहुंचा तो रिश्तेदारों सहित जान पहचान के लोगों से पूछताछ करने पर पता लगा कि कुम्हारन पुरवा के पास काले कलर की बोलेरो से बच्चे को कुछ लोग अगवा कर ले गये हैं। जबकि साइकिल भी अब तक नहीं मिली। वहीं, दूसरी घटना में खेरिया स्थित सरकारी विद्यालय में कक्षा चौथी में पढ़ने वाले 11 वर्...