अयोध्या, मई 12 -- अयोध्या। नगर के नाका- चौक मार्ग पर नाला निर्माण में लापरवाही राहगीरों के आवागमन पर भारी पड़ रही है। फतेहगंज स्थित संतोषी माता मंदिर- खीरगली संपर्क मार्ग पर नाला निर्माण करके खुला छोड़ दिया गया है। जिसकी वजह से श्रद्वालुओं को और आम राहगीरों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। नाला खुला होने से दो पहिया वाहनों को पार करने में दिक्कतें हो रही है और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। मालूम हो कि इस मार्गसे लगभग तीन हजार राहगीरों का प्रतिदिन आवागमन होता है, लेकिन कार्यदाई संस्था की ओर से अभी तक नाले पर ढक्कन नहीं लगाया जा रहा है। पता चला है कि नाला निर्माण को लगभग दो माह बीत गया है, लेकिन जिम्मेदार की नजर-ए- इनायत नहीं हो सकी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...