बरेली, जुलाई 27 -- रविवार दोपहर ट्रैफिक रोके जाने से फतेहगंज पूर्वी से मीरानपुर कटरा तक भीषण जाम लगा। इसके चलते मुसाफिर घंटों परेशान हुए। कसरक खुदागंज रोड भी ब्लॉक है। वाहनों की 10 किलोमीटर तक लंबी लाइन लगीं। हाईवे पूरा खाली पड़ा है। पुलिस कटरा पुल से बरेली की ओर कोई वाहन नहीं निकलने दे रही। बरेली से आने वाले वाहनों को कसरक से खुदागंज रोड से कटरा रेल क्रासिंग होकर निकाला जा रहा। हाइवे पर कहीं कांवड़ नहीं दिखी। इसके बावजूद भी पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है। दो घण्टा से लोग जाम फंसे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...