बरेली, दिसम्बर 27 -- फतेहगंज पूर्वी। हाईटेंशन लाइन में खराबी आने की वजह से फतेहगंज पूर्वी में 17 घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। टिसुआ के पास एक ढाबे के सामने लगे हाईटेंशन लाइन 33 केवी के पोल का एंगल क्षतिग्रस्त होने की वजह से रात बारह बजे से अंधरपुरा से आने वाली लाइन में फाल्ट आ गया। रात से लेकर शनिवार शाम तक विधुत विभाग के कर्मचारी फाल्ट तलाशने मे जुटे हुए थे। इसके बाद टिसुआ के पास हाईटेंशन 33 केवी लाइन मे खराबी खोजी जा सकी। खंभे पर लगे क्षतिग्रस्त एंगल को मरम्मत कर सही किया गया। इसके बाद शाम सात बजे बिजली सप्लाई शुरू हो पाई। तब तक लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर डाउन हो गए और पानी के टैंक भी खाली हो गए। अवर अभियंता फतेहगंज पूर्वी रामसिंह ने बताया टिसुआ के पास हाईटेंशन लाइन के खंभे पर लगा एंगल टेढ़ा होने के कारण तारों में स्पार्किंग की वजह से ...