बरेली, जनवरी 17 -- फतेहगंज पूर्वी। गुरुवार रात 33 केवी लाइन में खराबी आने के कारण फतेहगंज पूर्वी बिजलीघर से नगर और देहात की बिजली सप्लाई 15 घंटे ठप रही। लोगों के घरों में इन्वर्टर डाउन हो गए। बिजली गुल होने की वजह से लोग पानी के लिए भी तरस गए। रोजमर्रा के काम के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली कर्मी सुबह से 33 केवी लाइन में फाल्ट तलाशते रहे थे। दोपहर एक बजे बिजली कर्मियों को एक पोल पर इंसुलेटर फुंका हुआ मिला, इसके बाद उसे बदला गया। तब जाकर बिजली सप्लाई सुचारू हो सकी। फतेहगंज पूर्वी में हफ्ते में कई बार बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है। फतेहगंज पूर्वी के जेई रामसिंह ने बताया कि इंसुलेटर खराब होने के कारण बिजली सप्लाई बंद हुई थी। नया इंसुलेटर लगवाकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...