बरेली, दिसम्बर 11 -- फतेहगंज पूर्वी। बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बाबा ब्रह्मदेव का देवस्थान है। जहां पर सैकड़ों भक्त ब्रह्मदेव की पूजा करने आते हैं। देवस्थान पिछले 50 वर्षों से स्थापित है। देवस्थान पर करीब छोटे-बड़े पीतल के घंटे टंगे हुए थे। बुधवार की रात में चोरों ने घंटे चोरी कर लिए। सुबह श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तो कई घंटे गायब देखकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस में मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। साथ ही आसपास लोगों से पूछताछ भी की गई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...