बरेली, जून 20 -- बुधवार शाम के समय तेज रफ्तार से चली हवाओं और बारिश के कारण अंधरपुरा फीडर से आने वाली 33 केवी लाइन का तार इनायतपुर गांव के पास टूट गया था।वही अन्य कई जगहों पर तारों पर पेडों की टहनियां गिर गई थी।जिसके कारण नगर से लेकर देहात के सभी गांवों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। फाल्ट ठीक करने के लिए बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की। इनायतपुर के पास तार टूटा पाया गया। उसे सही करवाया गया। जिसके बाद कई जगह पेड़ो की टहनियों को हटवाया गया। लेकिन बिजली सप्लाई शुरू नही हो पाई ।रात भर बिजली विभाग के कर्मचारी फॉल्ट सही करते रहे। गुरुवार सुबह छह बजे फॉल्ट सही हुए और 33 केवी लाइन दुरुस्त की गई। जिसके बाद बिजली सप्लाई चालू हो पाई। फतेहगंज पूर्वी जेई रामसिंह ने बताया कि कई जगह 33 केवी लाइन में फॉल्ट हुए थे फॉल्ट की मरम्मत करवाकर बिजली सप्लाई स...