बरेली, दिसम्बर 13 -- फतेहगंज पूर्वी। बिजली घर में केबल बॉक्स फुंकने से नगर और देहात की बिजली सप्लाई बंद हो गई। पूरे दिन लोग बिजली संकट से जूझते रहे। फतेहगंज पूर्वी के बिजली घर से देहात और नगर की बिजली सप्लाई दी जाती है। शनिवार को अचानक बिजली घर में केबल बॉक्स में आग लग गई। जिसके बाद देहात और नगर की सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई। कई घंटे इंतजार करने के बाद लोगों ने बिजली घर फोनकर बिजली सप्लाई के बारे में जानकारी की। देर शाम तक लोग बिजली की समस्या से जूझते रहे। जेई राम सिंह ने बताया कि केवल बॉक्स फूंक जाने के कारण विद्युत सप्लाई बाधित हुई है। कार्य चल रहा है, जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...