बरेली, अक्टूबर 9 -- कैमरा बनाने वाली फैक्ट्री में करता था काम बुधवार शाम काम से लौटने के दौरान बदमाशों ने की वारदात फतेहगंज पूर्वी। संवाददाता। लूटपाट का विरोध करने पर फतेहगंज पूर्वी के श्रमिक की दिल्ली में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को शव सौंप दिया। शव गांव पहुंचते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया। फतेहगंज पूर्वी के शाहपुर बनियान के वीरेंद्र (45) दिल्ली में कैमरे बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। परिजनों के मुताबिक बुधवार को वीरेंद्र देर शाम फैक्ट्री से काम करके अपने कमरे पर लौट रहे थे। दिल्ली के दिलशाद नगर थाना क्षेत्र में हथियार बंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। मोबाइल और उनके पैसे लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने वीरेंद्र को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दिल्ली की दिलशाद नगर पुलिस ...