बरेली, अक्टूबर 16 -- फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता।आश्वासन के बाबजूद समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने दो दिन के बाद फिर से धरना प्रदर्शन फिर शुरू कर दिया है। नगर पंचायत प्रशासन ने इसे अनुचित और मनमानी बताया है। फतेहगंज पश्चिमी में दो दिन पहले स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर उत्पीड़न के खिलाफ सफाई कर्मियों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया था।पूरे दिन धरना चलने के बाद शाम को चेयरमैन इमराना बेगम और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म करा दिया था। दो दिन में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर गुरुवार को सफाई कर्मियों ने कम बंद करके दोवारा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना की अगुवाई कर रहे राजेश कुमार ने बताया जब तक सफाई कर्मियों का उत्पीड़न खत्म नहीं होगा। धरना प्रदर्शन जा...