बरेली, जुलाई 6 -- बेटे ने हत्या कर शव लटकाने की जताई आशंका सुखलाल का अपने चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में हाइवे के रहपुरा अंडर पास के नजदीक सर्विस रोड किनारे बबूल के पेड़ पर रविवार की सुबह वृद्ध का शव लटका मिला। मार्निग वॉक कर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त सुखलाल (63) पुत्र छोटे लाल निवासी मोहल्ला नौगवा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के रूप में हुई। पुलिस को पेड़ के पास मृतक की चप्पल मिलीं। जेब में 933 रुपये व बीड़ी का बंडल मिला। मृतक के पुत्र अवधेश ने बताया जमीन के बंटवारे को लेकर पिता का चाचा नत्थूलाल से विवाद चल रहा है। शनिवार की रात में इसी को लेकर मेरी पिता से कहासुनी हुई थी। पुत्र ने बताया पिता किस समय घर से निकले मुझे जानकारी नहीं है।...