बरेली, जुलाई 23 -- कस्बे के एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर आलमारी का लॉक तोड़ कर जेवर व नगदी पर कर दी। मकान मालिक दिल्ली में काम करते है। कस्बा के मोहल्ला अंसारी निवासी राजू कश्यप दिल्ली में रहकर काम करते हैं। शुक्रवार को राजू की मां और पत्नी बच्चों के साथ घर में ताला डालकर दिल्ली चली गई थी। सोमवार रात अज्ञात चोर मेनगेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और संदूक के लॉक तोड़कर जेवर व नगदी चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह मोहल्ले के लोगों ने उनके घर के दरवाजे का ताला टूटा देख कर राजू को फोन कर घर में चोरी की घटना की जानकारी दी। राजू ने बहन ज्योति को घटना की जानकारी दी। मीरगंज के गांव ठिरिया कल्याणपुर से उनकी बहन फतेहगंज पश्चिमी पहुंची। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की...