बरेली, अक्टूबर 11 -- मीरगंज/ फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। रबर फैक्ट्री की जर्जर बिल्डिंग में चल रहे फतेहगंज पश्चिमी थाने को नगर में स्थापित करने के के लिए नया भवन बनाने की कवायद तेज हो गई है। एसएसपी ने प्रस्तावित जमीन थाने की आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण को पुलिस विभाग ने नाम आवंटित करने को गत दिनों डीएम को पत्र लिखा है। डीएम इस मामले को कई माह पूर्व ही प्रमुख सचिव सिंचाई को पत्र भेज चुके हैं। फतेहगंज पश्चिमी निवासी अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश महामंत्री आशीष अग्रवाल ने गत दिनों रबर फैक्ट्री की जर्जर बिल्डिंग में चल रहे फतेहगंज पश्चिमी थाने को नगर में सिंचाई विभाग की भूमि में स्थापित करने को गत दिनों मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था। शासन के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने एसएसपी से गत जून माह में थाने को नगर में स्थाना...