बरेली, नवम्बर 21 -- रामपुर पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 12 के सभासद को साथी समेत स्मैक तस्करी में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर सभासद और उसके साथी को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उनकी बाइक सीज कर दी। जनपद रामपुर के कैमरी थाने के उप निरीक्षक रोहित कुमार के मुताबिक वह बुधवार को टीम के साथ हल्दुआ मोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो लोग पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दोनों को दबोच लिया। तलाश में उनके पास से 55 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम फतेहगंज पश्चिमी के लोधीनगर निवासी महेंद्र पाल शर्मा और वीरेंद्र कुमार निवासी उन्नासी सिरसा जागीर बताए। महेंद्र पाल शर्मा फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के वार्ड 12 का सभासद है। क...