अयोध्या, सितम्बर 23 -- अयोध्या,संवाददाता। नवरात्रि शुरू होते ही एक तरफ जहां जनपद मे हर तरफ साफ सफाई की जा रही है वहीं शहर के एक महत्वपूर्ण मार्ग पर कचरे का ढेर लगा हुआ है। नगर निगम अयोध्या के ऋषि टोला से महत्वपूर्ण व भीड़ भाड़ वाली प्रमुख बाजार फतेहगंज को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग के किनारे कचरों का ढेर लगा हुआ है। इस संपर्क मार्ग के बीचो बीच से बड़ा नाला निकाला गया है। नाले के ऊपर रखा ढक्कन जगह जगह टूट गया है। जहां कहीं टूटने से बचा है वहां वह नाले मे ही धस गया है। ढक्कन टूटने के कारण इस संपर्क मार्ग के किनारे से ही बचकर किसी तरह आते -जाते हैं। लेकिन अब सड़क के किनारे ही नाले की सफाई से निकले कचरे को रख दिया गया है जिसके चलते लोगों का इस सड़क से आना जाना मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि लगभग तीन मीटर चौड़ी इस सड़क से दो बाइक सवार अगल बगल स...