पटना, सितम्बर 15 -- दानापुर रेल मंडल के फतुहा स्टेशन पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन से खुलते ही डाउन 12392 श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस कपलिंग टूटने से प्लेटफॉर्म पर ही दो हिस्सों में बंट गई। इंजन के साथ लगीं बोगियां पीछे की बोगियों को छोड़कर 8 से 10 फीट आगे जाकर झटके से रुक गई। इस कारण ट्रेन के डिब्बों में जोरदार झटका लगा, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन प्रबंधक सदलबल मौके पर पहुंचे। इसके बाद लोको पायलट को संदेश भेजकर ट्रेन को पीछे करवाया गया। फिर टेक्नीशियन की मदद से कपलिंग को जोड़कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस कारण फतुहा स्टेशन पर 8:08 में पहुंची ट्रेन 9:02 मिनट पर रवाना हो सकी। इस दौरान प्लेटफॉर्म...