पटना, दिसम्बर 7 -- फतुहा पुलिस ने शनिवार को नियाजीपुर में छापेमारी कर 25 हजार का इनामी कुख्यात मिन्टा समेत पांच को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कट्टा, दो जिंदा गोलियां और सात मोबाइल बरामद हुए हैं। डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने रविवार को बताया कि सूचना मिली थी कि नियाजीपुर गांव में एक विवादित जमीन पर कब्जा करने के लिए कुछ लोग हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन करते हुए वहां छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान नियाजीपुर निवासी गौरी शंकर उर्फ पकौड़ी, गणेश उर्फ गंगेश, पप्पू कुमार एवं सुधाशंकर राज को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मौके से एक फरार हो गया। इसके बाद इन चारों की निशानदेही पर फरार आरोपित नियाजीपुर निवासी मिन्टूस उर्फ मिन्टा उर्फ मिंटू कुमार को भी तुरत गिरफ्तार कर लिया गया। इनलोगों के पास से एक कट्...