पटना, जनवरी 8 -- फतुहा पुलिस ने मंगलवार को 25 लाख के केमिकल चोरी मामले में टैंकलोरी चालक समेत तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि टैंकलोरी चालक ने खुद केमिकल चोरी की साजिश रची थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर दो पिकअप पर लदे 12 ड्रम में 2400 लीटर चोरी के केमिकल बरामद किया। मौके से एक कार और तीन मोबाइल भी मिले हैं। गिरफ्तार आरोपितों में सीवान के भगवानपुर निवासी अमित कुमार प्रसाद, पटना के परसा बाजार निवासी शंभू कुमार और टैंकलोरी चालक राजस्थान के बाड़मेर निवासी जगदीश चौधरी शामिल है। डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह गुजरात से कोलकाता के लिए रेंज नेफला केमिकल (केमिकल का इस्तेमाल नेल पॉलिश, पेंट आदि बनाने में होता है) लाद कर टैंकलोरी चालक जगदीश चौधरी चला था। उसने रास्ते में साजिश के तहत फ...