पटना, अगस्त 5 -- नदी थाने के मौजीपुर घाट पर मंगलवार की सुबह 16 वर्षीया किशोरी गंगा स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई, जिससे वह डूब गई। लोगों की सूचना पर पहुंची नदी थाने की पुलिस, एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में किशोरी की तलाश में जुटी रही। ग्रामीण विमल कुमार उर्फ टुनटुन ने बताया कि मौजीपुर निवासी राजेश कुमार की 16 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी अपनी सहेली के साथ मौजीपुर घाट पर गंगा स्नान के लिए गई थी। स्नान के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे डूबता देख सहेली ने सड़क पर जाकर शोर मचाया। जब तक लोग नदी किनारे पहुंचते तब तक वह गंगा के गहरे पानी में डूबकर लापता हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर नदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों को सूचित क...