पटना, नवम्बर 19 -- फतुहा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक मुंशी से सवा दो लाख रुपए भरा थैला छीनकर फरार हो गए। पीड़ित मुंशी निसिबूचक निवासी विकास कुमार उर्फ पिंटू ने फतुहा थाने में दो अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है। रेल यार्ड के व्यापारी दरियापुर निवासी सुशील सिंह का मुंशी पिंटू रेल यार्ड के मजदूरों को उसकी मजदूरी भुगतान करने के लिए सुशील के यहां से सवा लाख रुपए लेकर स्टेट बैंक पहुंचा और उसने बैंक से भी एक लाख रुपए निकाले। कुल सवा दो लाख रुपए थैले में रखकर वह पैदल ही स्टेशन रोड होते हुए रेल यार्ड जा रहा था। जैसे ही वह स्टेशन के रेलवे काउंटर के पास पहुंचा तभी बाइक सवार दो उचक्कों ने उसका रुपए भरा थैला झपट लिया और कॉलेज रोड के रास्ते फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पीड़ित के साथ...