पटना, जुलाई 17 -- कटैयाघाट के पास सड़क कटाव को रोकने के लिए बनी दीवार बारिश और गंगा के जलस्तर में वृद्धि का दंश नहीं झेल सकी और बुधवार को भरभरा कर गिर गई। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गंगा के पानी में हो रही वृद्धि और वर्षा के कारण पहले तो सड़क भराई के लिए पड़े बालू के टीलों में दरार आई फिर दीवार गिर पड़ी। अब इस कटाव के कारण सड़क भी खतरे में पड़ गई है। सड़क के नीचे की मिट्टी खोखली हो गई है। एहतिहातन उस सड़क से गुजरने वाली कार, ऑटो के परिचालन पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं इस कटाव के कारण उस सड़क की चौड़ाई भी कम हो गई है। लोगों ने बताया कि समय रहते यदि नगर प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो पूरी सड़क और तराई इलाकों में बसे घरों पर भी कटाव का असर पड़ेगा। वार्ड नंबर 16 की जनता ने नगर प्रशासन स...