पटना, जून 18 -- फतुहा में सोमवार की रात बाइक चोरी करने आए तीन बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए। लोगों ने पहले तो उनकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सौंप दिया गया। वार्ड पार्षद संजय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, सोमवार की देर रात तीन चोर छोटी लाइन में बाइक चुराने की नीयत से एक मुहल्ले में घुसे तभी ग्रामीणों की नजर पड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पकड़ाए लोगों में हिलसा जोगीपुर निवासी सन्नी, गौरव और संजीव के नाम शामिल हैं। थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने विभिन्न बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...