पटना, अक्टूबर 5 -- फतुहा थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित नूतन पेट्रॉल पंप के समीप शनिवार को एक बस फोरलेन पर मुड़ रहे एक ट्रक से टकरा गई। जिससे बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। बस बिहारशरीफ से पटना आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए बस को जब्त कर लिया है। वहीं, घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि नूतन पेट्रॉल पंप के समीप एक ट्रक मुड़ रहा था। तभी तेज गति के कारण अनियंत्रित बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। गम्भीर रूप से घायल बिहार शरीफ लहेरी मुहल्ला निवासी अशोक पांडेय की 18 वर्षीया पुत्री राधा कुमारी एवं 28 वर्षीया खुशबू कुमारी का फतुहा अस्पताल में इलाज कराया गया जबकि अन्य ती...