पटना, दिसम्बर 6 -- स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को नरमा गांव स्थित एक खेत में खड़े मिनी डीजल टैंकर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। मौके से तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार करते हुए टैंकर के अलावा एक कार, दो फ़ास्ट टैग, दो बाइक भी जब्त की गई है। टैंकर से 8 पीएम और ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड के 230 कार्टन यानी कुल 1987 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख आंकी गई है। डीएसपी-1 अवधेश कुमार ने बताया कि गश्ती में तैनात एसआई केतु कुमार को सूचना मिली कि नरमा गांव के एक खेत में मिनी डीजल टैंकर से शराब की तस्करी होने वाली है। इसके बाद वहां छापेमारी की गई और शराब की बड़ी खेप बरामद कर ली गई। पुलिस को देखते ही धंधेबाज भागने लगे जिन्हें पुलिसबल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए लोगों में बक्सर निवासी उमाशंकर पांडेय...